Lakhimpur Kheri News: खेत की मेड़ पर टहलता दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर/रोशन नगर, अमृत विचार: कठिना नदी के आसपास पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मियों के वापस चले जाने के बाद मजदूर छैलबिहारी पर हमला करने वाला बाघ रविवार दोपहर गन्ने से बाहर निकाल कर फिर गेहूं के खेतों के आसपास टहलते देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को इसी बाघ ने मजदूर छैलबिहारी पर गन्ना छीलते समय हमला करके गंभीर घायल कर दिया था, जो अब तक गन्ने में मौजूद है। सभी मजदूर रविवार को पूर्व प्रधान हंसराम के खेत में ट्राली में गन्ना भर रहे थे।

बाघ को टहलते देख मजदूरों के होश उड़ गए और भगदड़ मच गई। गांव वालों ने वनकर्मियों पर पेट्रोलियम के नाम पर खाना पूरी करने का आरोप लगाते हुए ठोस कदम उठाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुरः कानपुर के धर्मेंद्र को प्रथम और मुकेश को मिला द्वितीय पुरस्कार

संबंधित समाचार