अयोध्या : दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल, पैमाइश के लिए मांगी थी रकम  

अयोध्या : दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल, पैमाइश के लिए मांगी थी रकम  

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मंगलवार को रुदौली तहसील में तैनात लेखपाल शिव कुमार पांडेय को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ विजलेंस थाना अयोध्या में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
  
आरोप है कि लेखपाल शिवकुमार पांडेय ने रेहरा बड़ागावं निवासी नीलाम्बर यादव से जमीन की पैमाइश को लेकर 10 हजार रुपया सुविधा शुल्क की मांग की थी। जिसके बाद नीलांबर ने मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी। मंगलवार को जब पीड़ित लेखपाल के बुलावे पर पहुंचा। लेखपाल तहसील मोड़ के एक होटल पर चाय पी रहे थे। निलंबर ने लेखपाल को पास के सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास बुलाया और पैमाइश के लिए 10 हजार रुपए लेखपाल को दिया। उसी समय पहले से ही पास खड़े विजलेंस टीम ने लेखपाल दबोच लिया। रुपए भी बरामद हुए।

लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस की ट्रैप टीम टीम में शामिल निरीक्षक विद्या शंकर पांडेय, ध्रुव चद मौर्या, राम पाल सिंह, उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव, मुख्य आरक्षी राघवेन्द्र, विनोद, अरविंद पांडेय रहे।प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विजलेंस थाना में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले मिल्कीपुर तहसील में दो लेखपाल घूस लेते पकड़े जा चुके हैं। रुदौली तहसील में भी यह दूसरी गिरफ्तारी है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : चौक में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, वरासत शुल्क घटकर हुआ एक हजार

ताजा समाचार

बिहार: जीजा-साली ने पुलिस हिरासत में किया सुसाइड, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन और पथराव...मचा बवाल
बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट 
हरदोई: तिरंगे में लिपटा शहीद का शव देखते ही रो पड़ा जरौआ गांव, वायु सेना की टुकड़ी ने नम आंखों से दी अंतिम सलामी
श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता