आगरा: कागारौल में हुई एटीएम लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व हुई एटीएम लूट को घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शातिर बदमाश पूरी एटीएम मशीन को ही काटकर ले गए थे। पुलिस ने कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके चार साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

डीपी सनम कुमार ने बताया कि बीती 8 जनवरी को कागज थाना क्षेत्र में छात्र बदमाशों ने एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश पुरी की पूरी मशीन को ही काटकर ले गए थे। शातिरों ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गूगल मैप के गूगल अवॉइड टोल के माध्यम से भागने के लिए सुरक्षित रास्ता ढूंढा। इससे वो पुलिस की नाक के नीचे से इतनी बड़ी घटना को कारित कर फरार हो गए थे।

बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना कागारौल पुलिस लगी हुई थी। घटना से जुड़े छोटे से छोटे सुराग को खंगाला जा रहा था। करीब एक महीने से अधिक की मशक्कत के बाद पुलिस एटीएम लूट को घटना को अंजाम देने वाले शातिरों तक पहुंच सकी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों सन्तोष सैनी पुत्र नानूराम सैनी निवासी जयपुर, नरेश उर्फ दिनेश मीणा पुत्र रामकिशन निवासी अलवर और विष्णु कुमार सैनी पुत्र सुरेश चंद्र सैनी निवासी नीम का थाना राजस्थान को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 3,67,000 रुपए नगद, 3 मोबाइल और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। 

गूगल अवॉइड मैप के सहारे भागने में हुए थे कामयाब: डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले वहां की रेकी करते हैं। इसके साथ ही अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वह लोग गूगल पर सर्च करते हैं, की कौन सा एटीएम कहां है और उसके आने जाने वाले रास्ते पर टोल पड़ता है अथवा नहीं।

इसके बाद जिन एटीएम के रास्तों पर कोई टोल नहीं पड़ता उसकी पहले रैकी करते हैं। इसी प्रकार जब वो लोग 8 जनवरी को कागारौल में एटीएम लूट करने आये तो उन्होंने आने से लेकर जाने तक के पूरे रूट को गूगल पर अच्छे से सर्च कर लिया था और गूगल अवॉइड टोल के माध्यम से बचते बचाते लूट करके भाग निकले थे। आरोपियों ने बताया कि इस घटना को कारित करने में 7 लोग शामिल थे।

पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके चार साथियों चंद्रपाल सैनी पुत्र सुरेशचंद्र सैनी निवासी नीम का थाना, लोकेश पुत्र हीरालाल निवासी अलवर, गणेश मीणा पुत्र हीराराम मीणा निवासी नीम का थाना और नानता निवासी नीम का थाना राजस्थान की पुलिस को तलाश है।

ये भी पढ़ें - आगरा: वेलेंटाइन डे के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने किया प्रदर्शन, फूलों और टेडी बियर को पैरों तले रौंदा

संबंधित समाचार