बदायूं: पति की पिटाई से डर रही थी पत्नी, दरवाजा खोला तो सामने पड़ा था शव, पड़ोसी पर आरोप, हैंगिंग से मौत की पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं, अमृत विचार : कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल निवासी एक युवक शराब के नशे में धुत होकर आया। दरवाजा खटखटाया लेकिन पत्नी ने पिटाई के डर से दरवाजा नहीं खोला। रात में पत्नी कमरे से बाहर निकली तो जमीन पर पति का शव पड़ा मिला। परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गांव सकरी जंगल निवासी नन्हें (40) पुत्र अब्दुल हमीद कुछ दिनों से शराब पीने का आदी हो गया था। परिजनों के कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानता था। शराब पीकर घर आता और अपनी पत्नी अख्तरी बेगम से मारपीट करता था। मंगलवार रात लगभग 11 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया। कमरे का दरवाजा खटखटाया।

पति के पीटने के डर से पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ समय के बाद बाहर से पति की आवाज आनी बंद हो गई। रात लगभग दो बजे अख्तरी बेगम शौच के लिए उठीं। दरवाजा खोला तो जमीन पर नन्हें का शव पड़ा था। वह चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

अख्तरी बेगम ने बताया कि रात में नन्हें उनसे बोल रहे थे कि शराब की दुकान पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है। उन्होंने समझा कि दरवाजा खुलवाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। मारपीट के डर से दरवाजा नहीं खोला। वहीं अख्तरी बेगम ने जिस जगह पर शव पड़ा होने की बात कही वहीं पर फटा हुआ दुपट्टा ऊपर लटका था।

ऐसा लग रहा था कि नन्हें फंदा लगाकर जान दी हो। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। जांच की जा रही है। जिसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Budaun News: किसानों के खाते में नहीं पहुंची बीज सब्सिडी की धनराशि, कृषि विभाग के काट रहे चक्कर 

संबंधित समाचार