Bareilly News: विकास के नाम पर प्रधान और सचिव ने किया घोटाला, जांच में खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: दखखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत खमरिया गोपाडांडी में कई कार्यों का पैसा बिना काम कराए ही निकाल लिया गया। डीएम के आदेश पर जांच हुई तो मामला सही पाया गया। मामले में प्रधान और सचिव से 1.65 लाख रुपये वसूली के आदेश दिए गए हैं। 

20 जनवरी को गांव के मोहम्मद युसुफ, लालता प्रसाद, मोहम्मद तस्लीम, शेर बाबू, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि ने शपथ पत्र के साथ अफसरों से शिकायत की थी। मामले को लेकर डीएम ने सहायक सेवा योजन अधिकारी को जांच सौंपी थी। सहायक सेवायोजन अधिकारी की जांच में आरोप सही मिले। नाली का निर्माण कराए बगैर 105920 रुपये निकालने की भी पुष्टि हुई। 

सीसी रोड के निर्माण में धांधली पाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य भी मानक अनुरूप नहीं मिला। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने डीपीआरओ को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रधान, पंचायत सचिव और जेई से जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: आंवला में पकड़ी एक करोड़ की जीएसटी चोरी, दुकानदारों में खलबली

संबंधित समाचार