आपराधिक वारदातों को खत्म करने को बढ़ाएं रात्रिगश्त, अपराधियों की खोलें हिस्ट्रीशीट: एसपी

क्राइम मीटिंग में एसपी ने कसे थाना प्रभारियों के पेंच

आपराधिक वारदातों को खत्म करने को बढ़ाएं रात्रिगश्त, अपराधियों की खोलें हिस्ट्रीशीट: एसपी

गोंडा। जिले में बढ़ती चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना प्रभारी को रात्रि गश्त बढ़ाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।‌ बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अफसरों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। 

सभी थानाध्यक्षों पर है मेरी नजर!: पुलिस अधीक्षक

रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चोरी की बढ़ती वारदातों पर नाराजगी जताई। एसपी ने कहा कि इस तरह की वारादातों को रोकने के लिए थाना प्रभारी क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाएं।‌ सभी थानाध्यक्षों की उनके स्तर से निगरानी करायी जा रही है। शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

एसपी ने थाना प्रभारियों को चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध अथवा घूमन्तू व्यक्तियों की चेकिंग कर उन्हे जिले से बाहर करने का निर्देश दिया।

सीसीटीवी कैमरा लगाने को लोगों को करें प्रेरित

एसपी में कहा कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व अन्य संभ्रांत जनों को सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने ग्राम सुरक्षा समिति को भी सक्रिय बनाने का निर्देश दिया।

Untitled-19 copy

एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और उनके गुणवत्ता तथा समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। एसपी ने वांछित आरोपियों, इनामिया, जिलाबदर व एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने तथा अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ सिटी विनय कुमार सिंह, यीओ सदर शिल्पा वर्मा, सीओ तरबगंज सौरभ वर्मा, सीओ करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा, एसपी पीआरओ आदित्य गौतम, कोतवाली नगर एसएचओ राजेश सिंह, देहात कोतवाल, कटरा  बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता, मनकापुर कोतवाल संतोष मिश्रा, करनैलगंज प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़, परसपुर एसओ शेषमणि पांडेय, धानेपुर एसएचओ वेद प्रकाश शुक्ला, कौड़िया एसओ अंकुर वर्मा समेत सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। 

9 घंटे में बैंक लूट का खुलासा करने वाली टीम को इनाम

पंतनगर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट का महज 9 घंटे के भीतर खुलासा करने और लूट की धनराशि समेत आरोपी को गिरफ्तार करने पर एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपायी। एसपी ने 9 घंटे में घटना का सफल अनावरण कराकर लूटी गई समस्त धनराशि सहित तमंचा एवं कारतूस आदि की बरामदगी में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी सर्व जीत गुप्ता, सर्विलांस प्रभारी सादाब आलम समेत सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Untitled-18 copy

यह भी पढे़ं; बहराइच: खेत में जा रही वृद्ध महिला को सांड ने सींग से उठाकर पटका, मौत