गोंडा: बियर शॉप का ताला तोड़कर 20 हजार की शराब ले उड़े चोर, किराना स्टोर पर भी हजारों का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बालपुर, गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर बाजार स्थित एक बियर शॉप का ताला तोड़कर चोर 20 हजार रुपये की शराब उड़ा ले गए। चोरों ने बियर शॉप के बगल स्थित एक किराना स्टोर को भी निशाना बनाया और वहां से भी 10 हजार रुपये का सामान ले जाने में कामयाब रहे। सुबह दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई। मामले में पीडितों ने करनैलगंज कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

बालपुर बाजार के रहने वाले कन्हैया सिंह के मुताबिक परसपुर रोड पर उनकी बीयर शॉप है। बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया और शॉप के भीतर रखी करीब 20 हजार रुपये की बियर उठा ले गए। बियर शॉप के बगल स्थित आलोक कुमार मौर्य के किराना स्टोर को भी चोरों ने निशाना बनाया और स्टोर से 10 हजार रुपये का सामान व नकदी ले जाने में कामयाब रहे।

दोनों दुकानदारों को सुबह घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर पहुंचे बालपुर चौकी प्रभारी ने घटना की जांच की। मामले में कन्हैया सिंह व आलोक मौर्या ने अज्ञात चोरों के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। बालपुर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढे़ं: रामलला के दर्शन को पूरी गोवा कैबिनेट पहुंची अयोध्या, कुछ ही देर में करेंगे भगवान राम के बाल रूप के दर्शन

संबंधित समाचार