Kanpur: नौसेना को मिलेगी रिमोट कंट्रोल गन; रक्षा मंत्रालय ने 1752 करोड़ रुपये में AWEIL के साथ किया समझौता...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रक्षा मंत्रालय भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए एडवांस्ड वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) से 463 स्वदेशी निर्मित 12.7 मिमी स्थिर रिमोट कंट्रोल गन खरीदेगा। एडब्ल्यूईआईएल का मुख्यालय कानपुर में स्थित है। 
 
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण से इन बंदूकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए बुधवार को एडब्ल्यूईआईएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। अनुबंध की कुल लागत 1752.13 करोड़ रुपये है। स्थिर रिमोट कंट्रोल गन के निर्माण में 85 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह अनुबंध रक्षा में आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को और बढ़ावा देगा। 

12.7 मिमी स्थिर रिमोट कंट्रोल गन से दिन और रात दोनों समय में सभी प्रकार के वातावरण में जहाजों के लिए खतरा पैदा करने वाले छोटे लक्ष्यों पर सटीकता से हमला किया जा सकता है। इन गन को मिलने से नौसेना और तटरक्षक बल की मारक क्षमता और बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में पुरुषों के कैंसर में तंबाकू 57 फीसदी कारण... हर साल 30 फीसदी बढ़ रहे फेफड़े के कैंसर के रोगी, ये है लक्षण

संबंधित समाचार