Kanpur: CBSE Exam 2024: प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय; इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी विशेष सुविधा... जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीबीएसई की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इस बार की परीक्षा में शहर में 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं में 13,052 और 12वीं में 12,425 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए शहर में 27 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के लिए केंद्रों पर बुधवार को तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन होगा। पुलिस भी तैनात रहेगी। 

प्रवेश तथा परिचय पत्र के साथ काला व नीला पेन लेकर जाएं 

परीक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की मनाही है। इसके अलावा लेखन सामग्रियों में काले व नीले पेन, एडमिट कार्ड, स्कूल कार्ड ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों को पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा का समय सुबह दस बजे हैं। परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों का प्रवेश 9.45 बजे कराया जाएगा।  

सीबीएसई की परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा जांच कई चरणों में पूरी कर ली गई है। स्कूल स्तर पर सभी बच्चों को परीक्षा संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं। उम्मीद है सभी परीक्षार्थियों की तैयारी पूरी है, वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। - बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई।  

प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने को 15 मिनट अतिरिक्त समय 

परीक्षा के दौरान बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र को पढ़ने और उसे समझने के लिए दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह व्यवस्था इसलिए की गई है जिससे परीक्षार्थी बिना तनाव के बेहतर प्रदर्शन कर सकें। 

डायबिटिक छात्र-छात्राओं को मिलेगी यह सुविधा

सीबीएसई की ओर से टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित परीक्षार्थियों को इस बार अलग से सुविधा दी गई है। यह सुविधा दसवीं और बारवीं दोनों ही परीक्षा के परीक्षार्थियों को मिलेगी। पीड़ित परीक्षार्थी अपने साथ दवा, चिकित्सकीय जांच और खानपान की सामग्री केंद्र पर ले जा सकते हैं। इनमें शुगर की टेबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, पानी की बोतल, ग्लूकोमीटर व ग्लूकोज टेस्टिंग मशीन जैसे उपकरण शामिल हैं। यह सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को इसकी सूचना पहले बोर्ड के पोर्टल पर देनी होगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: नौसेना को मिलेगी रिमोट कंट्रोल गन; रक्षा मंत्रालय ने 1752 करोड़ रुपये में AWEIL के साथ किया समझौता...

 

संबंधित समाचार