बढ़ने लगीं पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं, आप भी हो जाएं सतर्क... ना करें ये गलतियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार। गर्मी की शुरुआत के साथ ही अब जिले में पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्या बढ़ती नजर आ रही हैं। ये समस्या बच्चे और बड़े दोनों में ही देखने को मिल रही है। इस तरह की समस्या को लेकर रोजाना 25 से 30 मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल के जरनल फिजिशियन डॉ. राहुल बाजपाई ने बताया कि इस समय मौसम के बदलने के कारण पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्या मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रही हैं। 

इसकी मुख्य वजह है कि मौसम के बदलाव के साथ- साथ लोगों ने अपना पहनावा और खानापान बदल लिया है। साथ ही ठंडे पानी से नहाना शुरू कर दिया है, जिसके कारण व्यक्ति में पेट दर्द और उल्टी  जैसी समस्या देखने को मिल रही हैं। जिसके कारण एक सप्ताह से इस तरह के मरीज जिला अस्पताल में अधिक आ रहे है।

पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्या से बचाव के लिए व्यक्ति को अपने खानपान और पहनावे में खास ख्याल रखने की जरुरत है। साथ ही अभी- भी व्यक्ति को गर्म पानी से ही नहाना चाहिए। जिससे इस तरह की समस्या से छूटकारा पाया जा सके।

यह भी पढ़ें- चिकनगुनिया से संक्रमित लोगों को तीन माह बाद तक होता है मौत का खतरा, एक अध्ययन में दी गई जानकारी

संबंधित समाचार