Bareilly News: पति ने पत्नी को तेजाब डालकर चेहरा जलाने की दी धमकी, जानें पूरा मामला
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज चल रहा है पति
बरेली, अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज युवक ने पत्नी को तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिला शाहजहांपुर के कुंवरगंज तिलहर निवासी मुस्कान गुप्ता ने बताया कि उनका विवाह महानगर कॉलोनी निवासी आदित्य गुप्ता उर्फ भरत के साथ हुआ था। दहेज उत्पीड़न पर उसने शाहजहांपुर में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 12 फरवरी को वह मां नीतू गुप्ता की दवाई लेने के लिए पीलीभीत रोड बरेली आई थीं। इसी बीच पति भरत गुप्ता आए और उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगे।
आरोप है कि इस दौरान भरत ने कहा कि अगर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेजाब डालकर उसका चेहरा जला देंगे। भीड़ जमा होने पर पति जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: थम नहीं रहा सांडों का आतंक, दो और किसानों को उतारा मौत के घाट
