सुलतानपुर: रेलवे कार पार्किग में ई रिक्शा चालकों से वसूली पर रेल मंत्रालय सख्त

डीआरएम लखनऊ को दिया जांच कर कार्यवाही का निर्देश

सुलतानपुर: रेलवे कार पार्किग में ई रिक्शा चालकों से वसूली पर रेल मंत्रालय सख्त

सुलतानपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की कार पार्किग के ठेकेदार द्वारा ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आने पर मंत्रालय सख्त हो गया है। डीआरएम लखनऊ को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दे दिया है। जिससे रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कार पार्किंग के वसूली का ठेका गुजरात के सूरत की दाना इंटरप्राइजेज के पास है। ठेकेदार मुंशी से वसूली का कार्य करवा रही है। आरोप है कि मुंशी द्वारा रेलवे स्टेशन पर सवारियों के लिए खड़े ई रिक्शा चालकों से प्रति चक्कर अवैध वसूली कर रहा है। जिसकी शिकायत हुई थी।

शिकायत पर सख्त हुआ रेलवे मंत्रालय ने डीआरएम लखनऊ को जांचकर कार्यवाही का निर्देश दिया। जिस पर डीआरएम लखनऊ ने जिला स्तरीय अधिकारियो से से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। डीआरएम के जांच कर रिपोर्ट मागते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा हुआ है। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बी एस मीणा ने बताया कि डीआरएम लखनऊ के निर्देश पर जांच करा कर रिपोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़ें;-पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न को लेकर जारी तनाव और हिंसा पर मायावती ने जताई चिंता, जानें क्या कहा...