Fatehpur News: बस के डीजल टैंक में वेल्डिंग करते समय अचानक हुआ विस्फोट... दो युवकों की हालत गंभीर; कानपुर रेफर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। प्राइवेट बस के डीजल टैंक में वेल्डिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। वहीं विस्फोट से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा रहा।

शिकोहाबाद जनपद के फतेहाबाद निवासी मुन्ना अपनी ससुराल बकेवर में रहता है। बताया जा रहा है कि वह यहां वेल्डिंग का काम करता है। शुक्रवार को एक प्राइवेट बस का डीजल टैंक खुलकर मरम्मत के लिए दुकान आया था। जहां मुन्ना टैंक में वेल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक टैंक में विस्फोट हो गया जिससे मुन्ना और वहीं आटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्रेम कुमार को कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं डाक्टरों ने बताया कि मुन्ना की हालत नाजुक है, उसके दोनों पैर काटने पड़ेंगे। इसलिए उसे भी बाद में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा; तीनों की मौके पर ही मौत, चालक हुआ फरार...

 

संबंधित समाचार