UP Police Exam 2024: उन्नाव में 24 केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, परीक्षा में शामिल होंगे 42 हजार परीक्षार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में 24 केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में 24 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गयी है। जहां करीब 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें एक पाली में करीब साढ़े दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है, वहीं पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Exam 2024

सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गयी थी, साथ ही एसटीएफ की टीम लगातार नजर बनाये हुये है। जिससे साल्वरों और परीक्षा में धांधली करने वालों को रोका जा सके। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के चौबीस परीक्षा केंद्रों पर 13 इंस्पेक्टर व 10 दरोगा और एक महिला इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इस पर भी प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं। जाम न लग सके इस कारण सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की गयी है।

ये भी पढ़ें- Ganga Barrage Accident: बैराज में फिर सामने आई रफ्तार की मार… कार ने साइकिलिंग कर रहे वृद्ध को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार