हरदोई: वाजिद खेल मोहल्ले के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, डर से दूर से ही वीडियो बनाते रहे लोग
शाहाबाद, हरदोई। वाजिद खेल मोहल्ले में शार्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग अनहोनी की घटना से भाग खड़े हुए। घटना शुक्रवार को शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है।
वाजिद खेल में लगे ट्रांसफार्मर में शर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भाग खड़े हुए। तकरीबन 40 मिनट के बाद स्वयं आग बुझी और लोग दूर से खड़े होकर ट्रांसफार्मर जलने का वीडियो बनाते रहे। मोहल्ला वासियों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है ।बिजली विभाग ने फुके ट्रांसफार्मर की स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर रिप्लेस कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत, कई घायल
