हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड: कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत 5 के घर की कुर्की शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने जिन 9 वांटेड के पोस्टर जारी किए थे, उसमें कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मौकिन सैफी का भी नाम है। करीब 18 घंटे चली अब्दुल मलिक के घर कुर्की की कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब अन्य फरारों के घर भी कुर्क करने शुरू कर दिए हैं, जिसमें मौकिन सैफी भी शामिल है।

कुर्की की इस कार्रवाई में निवर्तमान पार्षद भी हैं। पुलिस ने जिन फरार वांटेड के पोस्टर जारी किए थे, उसमें मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसका बेटा अब्दुल मोईद, निवर्तमान पार्षद शकील अंसारी, यूथ कांग्रेस का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मौकिन सैफी, वसीम उर्फ हप्पा, एजाज अहमद, तस्लीम, जियाउल रहमान और रईस उर्फ दत्तू हैं।

शनिवार को पुलिस ने वांटेड मौकिन सैफी और जियाउल हक को भी गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मेडिकल जांच के बाद इन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने निवर्तमान पार्षद सहित पांच अन्य वांटेड की संपत्ति कुर्क करनी शुरू कर दी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार चल रहे सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

संबंधित समाचार