UP Police Exam: कानपुर में सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को एसटीएफ ने पकड़ा; पेपर लीक करने आए थे
चारों के पास से इलेक्ट्रनिक्स डिवाइस, एडमिट कार्ड और अन्य चीजें बरामद हुई्ं
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा के प्रथम दिन एसटीएफ और कल्याणपुर की संयुक्त टीम ने साल्वर्स गैंग के चार सदस्सों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेपर लीक करने व वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। चारों के पास से टीम ने इलेक्ट्रनिक्स डिवाइस, एडमिट कार्ड और अन्य चीजें बरामद हुई्ं है। कमिश्नरेट कानपुर के उच्चाधिकारियों की ओर से किए गए बंदोबस्त के बावजूद सॉल्वर पकड़े गए। अब पुलिस दूसरे दिन की परीक्षा के लिए और अलर्ट हो गई है।
लखनऊ एसटीएफ निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी और कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों सॉल्वर शिवराजपुर के नेवादा सुजान निवासी अजय अतिरेक कटियार व भैसऊ निवासी अनिल कुमार कटियार उर्फ रामजी, कानपुर देहात के सलेमपुर देवीपुर निवासी वीरपाल सिंह उर्फ सीन्टू व थाना डेरापुर के चौकी बिहार निवासी नीरज कुमार हैं।
जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर दोपहर में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चार सॉल्वर व इनके गैंग के अन्य सदस्यों के द्वारा पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर लीक करने और परीक्षा पास कराने का लालच देकर उनकी पहुंच ऊपर तक है कि बात कहकर फर्जी तरीके से कूटरचित पेपर और मोहर तैयार कर अभ्यर्थियों पर प्रभाव बनाकर धन उगाही करते हैं। पूर्व में यह जेल भी जा चुके हैं।
इनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दो कूटरचित मोहरें, चार पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड, छह विभिन्न बैंको के चेक, 14 शैक्षिक प्रमाण पत्र, पांच मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो वोटर कार्ड, चार पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, 24,190 नकद रुपये, एक इंक स्टांप, दो कारें बरामद हुईं हैं।
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने बताया कि सॉल्वर गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। सेंटरों पर दूसरे दिन की परीक्षा में और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
