Kanpur: नेपाल के युवाओं में सीएसजेएमयू में पढ़ाई को लेकर दिखा उत्साह; 500 छात्रों ने एडमिशन के लिए जुटाई जानकारी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नेपाल में हुए उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन में शनिवार को 500 से अधिक युवाओं ने सीएसजेएमयू में प्रवेश को लेकर रुचि दिखाई। इसके लिए उन्होंने यहां से गए प्रतिनिधि मंडल से तमाम जानकारियां हासिल कीं। सम्मेलन में दोनो देशों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा की गई।

शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन भविष्य की शिक्षा प्रणाली पर रोडमैप प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी व डॉ राजीव मिश्रा की ओर से उच्च शिक्षा में सीएसजेएमयू कानपुर तथा नेपाल के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ किस प्रकार से अन्तर्राष्ट्रीयकरण में सहयोग किया जाए इस पर चर्चा हुई। 

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने नेपाल के काठमांडू विश्वविद्यालय व अन्य अनेक  विश्वविद्यालयों के साथ उच्च शिक्षा के गुणवत्ता व आधुनिक शिक्षा में सहयोग पर बल दिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, डाटा साइंस के माध्यम से इक्कीसवीं सदी के लिए युवाओं को तैयार करने पर बल दिया। 

सम्मेलन में नेपाल के सुदूर इलाकों से आए युवाओं को कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने सीएसजेएमयू में आकर प्रवेश लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्हें उच्च शिक्षा पूरी करने के लिये सभी प्रकार का सहयोग तथा स्कालरशिप प्रदान किए जाने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आत्मनिर्भर बनेंगे CSJMU के विद्यार्थी; स्टार्टअप की योजनाएं पोर्टल पर होंगी उपलब्ध, एक क्लिक पर जुटाएंगे सारी जानकारी

 

संबंधित समाचार