गोंडा: उम्मीदों को लगे पंख, 1890 करोड़ रुपए की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ
गोंडा, अमृत विचार। जिला पंचायत सभागार में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सोमवार को 1890 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस भूमि पूजन समारोह में जिले के जाने-माने उद्यमी और निवेशक शामिल हुए। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। लखनऊ में पीएम मोदी ने जैसे ही इन योजनाओं की आधारशिला रखी जिला पंचायत सभागार तालियों से गूँज उठा। जिला पंचायत सभागार को लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से राजधानी में हो रहे जीबीसी कार्यक्रम से सीधा जोड़ा गया था।
जिला पंचायत सभागार मे अयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरीमनी की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और भगवान विश्वकर्मा पूजन के साथ की गयी। समारोह में आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, सीडीओ एम अरुन्मौलि, सीएमओ डा रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय कुमार, उद्योग उपायुक्त बाबूराम समेत जिला प्रशासन के प्रमुख अफसर मौजूद रहे। भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी और कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह भी समारोह में शामिल हुए। जिले की जिन 78 छोटी बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ उनमे से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम सेक्टर की 35 इकाइयां, पशुपालन सेक्टर से 4 इकाइयां, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर से 8 इकाइयां, डेरी सेक्टर से 5 इकाइयां, मत्स्य पालन सेक्टर से 3 इकाइयां, चिकित्सा शिक्षा सेक्टर से 5 इकाइयां, सहकारिता के अडानी ग्रुप की एक इकाई, हथकरघा सेक्टर से एक इकाइ, तकनीकी शिक्षा सेक्टर से 6 इकाइयां, फॉरेस्ट सेक्टर से 4 इकाइयां और अतिरिक्त ऊर्जा सेक्टर से एक इकाइ शामिल हैं।

यहां उद्योग विकास के हैं अन्तर्राष्ट्रीय अवसर- आयुक्त
अमृत विचार: देवी पाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा कि य़ह मंडल भारत को नेपाल से जोड़ता है। लिहाजा व्यापार और उद्योग की दृष्टि से यहां अंतरराष्ट्रीय अवसर है। डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है। मंडल मे भी अब सुरक्षा की दृष्टि से तस्वीर बदल चुकी है। इसलिए अब उद्योगपतियों को निवेश मे डर नहीं लगता। सीडीओ एन अरुन्नमौलि ने कहा कि उद्योग जगत मे युवा ही अब ब्रांड एम्बेसेडर है। आज का कार्यक्रम विकास के इंजन को गति प्रदान करेगा। उद्योग उपायुक्त बाबूराम ने कहा कि निवेश का यह महाकुंभ नए भारत का ग्रोथ इंजन है।
प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम से जुड़ा रहा जिला
प्रदेश की राजधानी से जैसे ही पीएम मोदी ने जनपद की 78 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिला पंचायत सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इसके पहले भी कई बार सामने चल रहे प्रोजेक्टर पर जब जब जिले के विकास में सहायक उद्यमियों का जिक्र होता और विकास के बढ़ते कदम की गाथा सुनाई जाती तब तब लोग तालियां बजाकर स्वागत करते देखे गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्यमिता विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के उद्बोधन पर भी लोगों ने तालियां बजाईं।
ये भी पढ़ें -प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हुई रामराज्य की स्थापना :साक्षी महाराज
