Post Graduate की परीक्षा आज, बरेली कॉलेज में 1:30 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट विषम सेमेस्टर और बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षा मंगलवार से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने नौ जिलों में परीक्षा के लिए 115 केंद्र बनाए हैं। बरेली कॉलेज में परीक्षा में पहले दिन 1391 छात्र शामिल होंगे। इससे पहले डेढ़ बजे तक ही कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
बरेली कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीनम सक्सेना ने बताया कि नए परीक्षा भवन और 10 कक्ष परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा के लिए दस सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें प्रो. संगीता सिंह को एसएस, क्षमा द्विवेदी, रेनू चौधरी और कविता को एएस बनाया गया है।
पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा नर्सिंग की परीक्षा का भी केंद्र बनाया गया है, लेकिन उसके सिर्फ बीस छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी परीक्षा में चेकिंग करेगी। दोपहर 1:30 बजे तक कक्षाएं संचालित होने के बाद परिसर को खाली करा लिया जाएगा ताकि परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढे़ं- बरेली: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुनाई सजा, तीन दोषियों को मिला आजीवन कारावास
