सीतापुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
अमृत विचार,सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जिला मुख्यालय भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार,काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोंगो की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि केशवपुर निवासी तकदीर बक्स सिंह (52) पुत्र वीरेंद्र सिंह अपने साथी संजय (45) पुत्र कल्लू सिंह बाइक से दोनो लोग टिकरा जार से काजीकमालपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार की देर शाम अचानक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौत से कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की सूचना परिजनों को दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार का कहना है कि शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -सोनभद्र में सड़क हादसा, ट्रैक्टर से कुचल कर दो बाइक सवार की मौत
