बदायूं: दवा के बिलों पर लिखा मिलेगा 'वोट जरूर डालेंगे हम', आयोग ने निर्देश किए जारी

बदायूं: दवा के बिलों पर लिखा मिलेगा 'वोट जरूर डालेंगे हम', आयोग ने निर्देश किए जारी

बदायूं, अमृत विचार: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोग कटिबद्ध है। चुनाव के दौरान लोग अधिक से अधिक वोट करें इसके लिए नई पहल शुरू की गई है। अब सरकारी अस्पतालों के पर्चों और मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर उसके बिल पर वोट जरूर डालेंगे हम मुहर लगी मिलेगी। यही नहीं, सिलिंडर पर भी ऐसा ही लिखा हुआ स्टीकर लगा मिलेगा। जिसके निर्देश आयोग द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं निर्देश मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 

बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। मदरसा, संस्कृत और सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को शुरू करा दिया गया है। एक दिन बाद यूपी बोर्ड परीक्षा भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में अगले महीने लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा आयोग द्वारा किया जाना संभव है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग खासा जोर दे रहा है। 

ऐसे में आयोग की तरफ से नई पहल की गई है। चूंकि, परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने के बाद लोग मेडिकल स्टोर से दवा खरीदते हैं। लोगों के लिए अब दवा के बिल पर वोट जरूर डालेंगे हम लिखा मिलेगा। इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को नामित किया गया है। खाद्य एवं औषधि सुरक्षा एवं संरक्षण विभाग द्वारा सभी मेडिकल स्टोरों को ये लिखी हुई मुहर दी जाएगी। 

अभिहित अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि मेडिकल स्टोरों के अलावा सरकारी अस्पतालों जैसे कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के ओपीडी पर्चे पर भी वोट जरूर डालेंगे हम लिखा मिलेगा। इसके आदेश आ गए हैं। लेकिन प्राप्त नहीं हुए हैं। आदेश मिलने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर पर भी यही लिखा स्टीकर चस्पा मिलेगा। यह कार्य डीएसओ के स्तर किया जाएगा। वोट जरूर डालेंगे हम वाली मोहर को वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बदायूं: अस्पताल में बेवजह घूमना पड़ सकता है भारी, निगरानी के लिए लगे CCTV कैमरे