सुलतानपुर: सोशल मीडिया से हुआ प्यार, आनलाइन उड़ाए साढ़े 86 हजार, ब्लैकमेलिंग पर युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

सुलतानपुर: सोशल मीडिया से हुआ प्यार, आनलाइन उड़ाए साढ़े 86 हजार, ब्लैकमेलिंग पर युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

कादीपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया के माध्यम से हुए प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती से फोन पे के माध्यम से साढ़े 86 हजार वसूल लिए गए। स्थानीय कोतवाली के एक गांव की युवती का आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अंबेडकर नगर जिले के भीटी के प्रभाकर तिवारी उर्फ हिमांशु तिवारी से वार्ता हुई थी। जिसके क्रम में प्रभाकर तिवारी ने शादी का प्रस्ताव रखा था। जिसे युवती ने उसके झांसे में आकर स्वीकार कर लिया था। तब से प्रभाकर तिवारी एवं युवती के बीच लगातार वार्ता हो रही थी। 

यह भी आरोप है कि फोन पे के माध्यम से प्रभाकर तिवारी ने युवती से 60 हजार एवं चचेरे भाई सुधाकर के मोबाइल पर नौ हजार पांच सौ तथा दोस्त अंकित एवं सूरज के मोबाइल पर फोन पे के माध्यम से 12 हजार एवं पांच हजार मंगाए थे। इस प्रकार कुल 86 हजार पांच सौ रुपए मंगाए। 

प्रभाकर तिवारी अवैध धन उगाही एवं ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। जबरदस्ती आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम पर हमारे भाई व पारिवारिक जन के पास भेज रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।  जिसकी शिकायत 1090 एवं 1076 तथा कोतवाली में भी किया था। प्रभाकर को वार्निंग देकर पुलिस ने छोड़ दिया था। 

इसके बाद भी प्रभाकर 11 फरवरी को आपत्ति जनक फोटो व वीडियो भाई की मोबाइल पर भेजा। जिससे पीड़िता एवं उसका परिवार डरा एवं सहमा हुआ है। कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता आत्महत्या के लिए मजबूर होगी। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, स्वागत के लिए जुटे सैकड़ों लोग, लगा भीषड़ जाम