अवध चौराहे पर नहीं लगेगा जाम, 121.09 करोड़ की लागत से बनेगा अण्डर पास, मंत्री ने स्वीकृत की धनराशि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद लखनऊ में अवध चौराहे पर 887.36 मीटर लम्बाई में अण्डर पास के निर्माण के लिए 121.09 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। अण्डर पास के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए 42.30 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करा दी गई है। इस अण्डर पास के निर्माण हो जाने से अवध चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और लोगों का आवागम आसान होगा।
पांच लाख की आबादी को होगा लाभ
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि आलमबाग स्थित अवध चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है। चौराहे पर अण्डरपास के निर्माण से पारा की तरफ से एक्सप्रेस-वे, हरदोई, मलिहाबाद, सीतापुर आने-जाने वाली गाड़ियों को एयरपोर्ट, कानपुर रोड एवं वीआईपी रोड की तरफ जाने पर जाम से मुक्ति मिलेगी।
इस मार्ग का उपयोग वीआईपी व वीवीआईपी के दिल्ली से लखनऊ आने-जाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। यहां पर अण्डरपास का निर्माण आवश्यक है। अण्डरपास के निर्माण से लगभग पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी एवं यातायात निर्वाध रूप से सुगम हो जायेगा, जिससे समय व ईधन की बचत होगी, प्रदूषण से राहत मिलेगी तथा क्षेत्र का विकास होगा।
कांशीराम प्रेरणा स्थल का रखा जाएगा ध्यान
मान्यवर श्री कांशीराम जी प्रेरणा स्थल द्वार को बचाते हुए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। पारा मार्ग की तरफ से वीआईपी मार्ग की तरफ आवागमन के लिए अण्डरपास के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की नहर से उचित दूरी 12 से 15 मीटर रखते हुए एवं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से एनओसी प्राप्त कर अवध चौराहे पर अण्डरपास का निर्माण किया जाएगा। जिससे अवध चौराहे पर जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पहले जहां होती थी राजमा और सोयाबीन की खेती, अब ग्रासलैंड में हुआ तब्दील
