Kanpur Dehat: खेत की रखवाली करने गए किसानों पर मधुमक्खियों ने किया हमला; एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। डेरापुर क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक किसान की मौत हो गई। जबकि दो किसान जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा में खेत की रखवाली करने गए तीन किसानों पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। किसानों के शोर मचाने पर आस पास के खेत में मौजूद लोगों ने किसी तरह से बचाव किया। जख्मी लोगों को जब तक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते एक किसान की मौत हो गई। 

जबकि दो किसानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरीदपुर निटर्रा निवासी किसान भगवान दास (53) खेती किसानी करते थे। मंगलवार सुबह वह गांव के महेश कुमार (45), मंजीत कुमार (40) के साथ अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। 

जैसे ही किसान भागवान दास के खेत के पास पहुंचे, तभी पास स्थित आम के पेड़ में लगे छत्ते से मधुमक्खियों के झुंड ने तीनों पर हमला बोल दिया। किसानों के खेत से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के खेत पर मौजूद किसान दौड़े। मधुमक्खियों के मंडराने से किसान पास नहीं गए। इसी बीच कुछ किसानों ने पुआल जलाकर धुआं किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फूट-फूटकर रोई मां; रोते-रोते हुई बेहोश... बोली- इंसाफ दो, दबंगों ने मकान हड़पने के लिए बेटी को मार डाला'

संबंधित समाचार