बहराइच: ड्रोन से खेत में गिरेंगे उर्वरक और कीटनाशक दवाई, महिला किसानों को दी गई ट्रेनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

20 लाख की लागत से आईपीएल चीनी मिल ने उपलब्ध कराई दो ड्रोन

विनोद शुक्ला/ जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। बहराइच में तकनीक के इस्तेमाल खेती-किसानी में किसानों का समय और लागत बचाने की एक अनूठी पहल सामने आई है। जरवल रोड में स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से क्षेत्रीय गन्ना किसानों के लिए खेत में फसल को रोगों से बचाव के लिए दो ड्रोन उपलब्ध कराया है। ऐसे में क्षेत्र के किसान अब खेतों में ड्रोन से दवा और खाद का छिड़काव कर सकेंगे।

जरवल विकास खंड अंतर्गत जरवल रोड में आईपीएल चीनी मिल का संचालन होता है। चीनीमिल की ओर से किसानों की बेहतरी के लिए दो ड्रोन उपलब्ध कराये गए हैं। ड्रोन से केमिकल छिड़काव के लिए कम समय में उन्नति तकनीक से किसान खुशहाल होंगे। ड्रोन की मदद से कम समय में दवा कीटनाशक का छिड़काव से पैदावार अच्छी होगी। ड्रोन से किसान अपने खेतों में लगी फसल को रोग मुक्त के लिए केमिकल दवा का छिड़काव इससे कर सकेंगे। 

4 - 2024-02-21T101736.407

आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड के चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि चार ड्रोन की डिमांड की गई थी। जिसमें दो ड्रोन आईपीएल चीनी मिल को प्राप्त हो गया है। ड्रोन चलाने के लिए गुड़गांव में प्रशिक्षण हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के मंशा के अनूरुप क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह सेल्फ, हेल्प, ग्रुप के मदद से  ड्रोन दीदी प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार दिया जा रहा है। इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवल रोड की ओर से भी विभिन्न प्रकार के केमिकल बिक्री किए जा रहे हैं।

20 लाख की लागत से आए दो ड्रोन
चीनी मिल के प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि गन्ना किसानों के लिए गुड़गांव से चार ड्रोन की मांग की गई थी। जिसमें अभी तक दो ड्रोन उपलब्ध कराया गया है इन ड्रोन से किस गाने समेत अन्य फसलों में दवा का छिड़काव आसमान से ही कर सकेंगे। ड्रोन की खरीद 20 लाख रूपये से की गई है।

5 - 2024-02-21T101834.239

महिलाएं चलाएंगी ड्रोन
आईपीएल चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि ड्रोन का संचालन महिलाएं करेंगी इसके लिए इन महिलाओं को गुड़गांव में प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी महिलाएं प्रशिक्षित हो गई हैं। यह सभी महिलाएं एनआरएलएम की सदस्य है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: अचानक बारिश से बढ़ी ठंड, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

संबंधित समाचार