लखनऊ: अचानक बारिश से बढ़ी ठंड, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीते तीन दिनों से ठण्ड का असर काफी काम हो गया था। दिन में तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास होने लगा था। इस बीच मंगलवार देर रात राजधानी में बारिश से मौसम बदल गया। बुधवार सुबह लोगों को सामान्य से ज्यादा ठण्ड महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों में बारिश की सम्भावना है साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी। 

मंगलवार देर रात लखनऊ समेत पड़ोसी जिलों सीतापुर, हरदोई और उन्नाव में भी बारिश हुई। हरदोई में कई जगहों पर ओलावृष्टि से फसलों को भी नुक्सान पहुंचा है। हालाँकि बुधवार को सुबह मौसम खुला है लेकिन दोपहर बाद हलके बादल छाने और तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी की सम्भावना मौसम विभाग की तरफ से जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश होने से अगले दो दिन पारा सामान्य रहेगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकलने के कारण दिन में सर्दी कम हो गयी थी। जबकि रात में गुलाबी ठंड हो रही है। इससे लोगों को राहत मिल रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: न्याय यात्रा में बोले राहुल गांधी- हमारी सरकार आते ही पता चल जायेगा दलितों और पिछड़ों के पास कितना धन है

संबंधित समाचार