Agra News: कड़ी निगरानी में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, स्टूडेंट्स को चेकिंग के बाद एग्जाम सेंटर में मिली एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आगरा, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यहां 171 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। आज पहले दिन हिंदी का पेपर है। सुबह 8:30 बजे से शुरू हुआ एग्जाम 11:45 बजे तक चलेगा। स्टूडेंट्स को चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली। ब्रज पब्लिक स्कूल में जूते उतरवाकर भी चेक किए गए। यहां 171 केंद्रों में 60 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं, जहां पुलिस और प्रशासन की टीम की और कड़ी सुरक्षा रहेगी।

बता दें इस बार आगरा में 124106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 64709 हाईस्कूल, वहीं 59397 बच्चे इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आगरा को जोनल और सेक्टर में बांटा गया है। 171 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं नकल विहीन परीक्षाएं कराने का दावा भी किया गया है।

जीआईसी में परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। पांच सचल दल बनाए गए हैं। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी, प्रारंभिक हिंदी, इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा है। वहीं दूसरी पाली में इंटर हिंदी, सामान्य हिंदी और हाईस्कूल वाणिज्य की परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के 1737 कक्ष निरीक्षक बनाए हैं।

परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए आगरा में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज को मुख्य संकलन केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही पांच उप संकलन केंद्र भी बनाए गए हैं और परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती कर दी गई है। माध्यमिक विभाग के करीब 3876 और बेसिक शिक्षा विभाग के 1737 कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- आगरा: जीशान से दीपक बनकर तीन साल तक लूटता रहा अस्मत, अब दे रहा नाबालिग को धमकी

 

संबंधित समाचार