Kanpur News: अराजकतत्वों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ी...माहौल बिगाड़ने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में अराजकतत्वों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ी

कानपुर, अमत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में अराजकतत्वों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। सूचना पाकर गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दूसरी प्रतिमा लगवाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

गुजैनी थाना क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पंप के पास नेता जी सुभाष चंद्र बोस की कई सालों से प्रतिमा लगी हुई है। गुरुवार सुबह इलाकाई लोगों ने अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति की गर्दन तोड़कर फेंकी देखी।

इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों भी भीड़ जमा हो गई और आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पाकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, गुजैनी एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहलना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Auraiya: सीमा परिहार समेत चार आरोपियों को चार-चार साल की सजा, अपहरण मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला...

संबंधित समाचार