Shaitaan: बेटी को काली शक्तियों से कैसे बचाएंगे अजय देवगन? 'शैतान' का ट्रेलर ने बॉलीवुड की उड़ाई नींद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विकस बहल निर्देशित शैतान में अजय देवगन,आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में हैं। 

https://www.instagram.com/p/C3pBt8SosMW/

फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आर माधवन मेहमान बनकर अजय देवगन के घर पर पहुंचते हैं और उनकी बेटी को काली शक्तियों से अपने बस में कर लेते हैं।

 मगर बाद में अजय को उनकी शैतानी शक्तियों के बारे में पता चल जाता है। 'शैतान' 08 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक के साथ मिलकर फिल्म शैतान का निर्माण किया है। 

ये भी पढ़ें:- Sooraj Barjatya Birthday : सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'मैंने प्यार किया से की थी करियर की शुरुआत, जानिए उनसे जुड़ी बातें

संबंधित समाचार