Kanpur News: मास्टर प्लान से घंटाघर पर खत्म होगा ई-रिक्शा का मकड़जाल...डीसीपी ट्रैफिक ने तैयार की योजना

कानपुर में मास्टर प्लान से घंटाघर पर खत्म होगा ई-रिक्शा का मकड़जाल

Kanpur News: मास्टर प्लान से घंटाघर पर खत्म होगा ई-रिक्शा का मकड़जाल...डीसीपी ट्रैफिक ने तैयार की योजना

कानपुर, अमृत विचार। ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों की अराजकता से जाम की समस्या से ग्रस्त घंटाघर चौराहा को ई-रिक्शा व ऑटो-टेंपों से मुक्त कराया जाएगा।

रामादेवी, टाटमिल चौराहे को ई-रिक्शा फ्री जोन घोषित करने के बाद शहर के सबसे मुख्य चौराहे घंटाघर को ई-रिक्शों के मकड़जाल से मुक्ति दिलाई जाएगी। चौराहे को ई-रिक्शा से मुक्ति दिलाने के लिए तीन चरणों में योजना तैयार की गई, पहले चरण की योजना गुरुवार से लागू होगी। 

कुछ इस तैयार की गई है योजना     

प्रथम चरण

- हरबंश मोहाल की ओर से घंटाघर चौराहा की ओर जाने वाले सभी ई रिक्शा, ऑटो एवं टैंपो चौराहा से 100 मीटर पहले तिराहा से यू टर्न लेकर वापस जाएंगे।

- नरोना चौराहा से कैनाल रोड होते हुए घंटाघर चौराहा पर आने वाले ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चौराहा से 100 मीटर पहले एक्सप्रेस रोड की ओर मुड़कर वापस नरोना चौराहा की ओर जाएंगे।

दूसरा चरण

- नयागंज की ओर से आने वाले सभी ऑटो, ई रिक्शा चौराहा से डम्पिंग यार्ड के पहले से यू टर्न कर वापस होंगे।

- मूलगंज चौराहा से घंटाघर चौराहा की ओर जाने वाले ऑटो, ई रिक्शा चौराहा से पहले कंक्रीट बैरियर से यू टर्न कराया जाएगा।

तीसरा चरण

- बांसमंडी, कोपरगंज की ओर से घंटाघर की ओर जाने वाले ई रिक्शा, ऑटो, टेंपो व सिटी बसों को माल गोदाम गेट नंबर एक के पास से यू टर्न कराया जाएगा।

- बाकरगंज टाटमिल चौराहा से घंटाघर जाने वाले ई रिक्शा को बाकरगंज चौराहा से यू टर्न कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Lawyers Association Elections: श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष व अभिषेक बने महामंत्री...इनकों मिले इतने मत