प्रयागराज: उमेश पाल की पहली बरसी कल, श्रद्धांजलि से पहले होर्डिंग्स और पोस्टर से पटा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। समय बीतने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या को एक वर्ष बीत गये। 24 फ़रवरी यानी शनिवार को स्वर्गीय उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने श्रृद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसके पहले पूरे शहर को होर्डिंग्स और पोस्टर से पाट दिया गया है। शहर की जनता से पहुंचने की अपील की गयी है। इस पोस्टर में निवेदक के रूप में उमेश की पत्नी जया पाल को दर्शाया गया है।  

बता दें कि एक साल पहले 24 फरवरी को ही  समूचे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश को हिला देने वाली घटना उमेश पाल हत्याकांड का एक वर्ष बीत जाएगा। शनिवार को उमेशपाल पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुलेमसराय में किया गया है। शहर में लगाए गए पोस्टर में दोनों शहीद सिपाहियों संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की फोटो लगी है। जिन्होंने उमेश पाल को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। 

उमेश पालकी पहली पुण्यतिथि को लेकर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम कमला गार्डन सुलेमसराय में आयोजित किया गया है। जिसमें शहर के लोगों से पहुंचने की अपील की गई है। मालूम हो कि बीते वर्ष 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिला घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय स्थित उनके घर के पास हुई थी। इस दुस्साहिक घटना में उमेश पाल के दोनों गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। इस वारदात में माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और गुड्डू बमबाज के अलावा अन्य कई शूटर शामिल थे।

 

संबंधित समाचार