IPL 2024 : डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर, आईपीएल तक फिट होने की संभावना 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनके अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक फिट होने की संभावना है। पिछले महीने टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वाले इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में 7 से 10 दिन लगेंगे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,वार्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी। वार्नर ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति के कारण दूसरे टी20 मैच में नहीं खेले थे। वह इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे। 

ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वार्नर ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। उन्होंने तब टीम की तरफ से सर्वाधिक 516 रन बनाए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 गेंद पर 32 रन बनाए थे। जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की थी।

ये भी पढ़ें : IND vs Eng 4th Test : रोहित शर्मा के आउट होने के बाद यशस्वी-गिल क्रीज पर डटे, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 34/1

 

 

संबंधित समाचार