पीलीभीत: पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, जिंदा जले 600 चूजे...लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शारदा पार टाटरगंज इलाके में हुआ हादसा,फॉर्म से सामान और चूजे निकालने के चक्कर में एक झुलसा

पूरनपुर/पीलीभीत,अमृत विचार। हजारा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज गांव में एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। जिससे फॉर्म में मुर्गियों के करीब 600 चूजों की मौत हो गई। फार्म स्वामी अमरजीत भी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए लखीमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संचालक के परिजनों ने तीन लाख रुपये समेत सात लाख के आसपास नुकसान बताया है।

हजारा क्षेत्र के शारदा पार टिल्ला नंबर चार गांव निवासी 35 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र वेद सिंह का टाटरगंज में पोल्ट्री फार्म है। शनिवार की सुबह फॉर्म में अचानक आग लग गई। फॉर्म हाउस में आग की लपटों को देख ग्रामीण जमा हो गए। बताते हैं कि इस बीच फॉर्म स्वामी अमरजीत सिंह फार्म से चूजे, सामान निकालने में जुट गए। इस दौरान वह भी झुलस गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। 

आग में झुलसे अमरजीत को पलिया की सीएचसी लेकर गए। जहां से उन्हें लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक, फार्म में चूजों के अलावा, पंखें, बैट्री, इनवर्टर समेत अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। उनका कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं लग सका। शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 'अनुसूचित जाति ने कभी न टेके घुटने और न कभी स्वीकार की गुलामी', त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

संबंधित समाचार