पीलीभीत: 60 लाख से बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बचाव में जिम्मेदार ही ग्रामीणों पर लगा रहे आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क निर्माण को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 60 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता पर ऊंगली उठाई गई है। अब जिम्मेदार ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते दिख रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। घपलेबाजी को लेकर बड़ी कार्रवाईयां भी हो चुकी है, इसके बावजूद जिम्मेदार खेल करने मे लगे हुए हैं। इधर लोक निर्माण विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो पूरनपुर क्षेत्र में गांव गुलड़िया भूपसिंह से इकोहत्तरनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क का होना बताया जा रहा है। पांच किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 60 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण सड़क निर्माण में हो रही घपलेबाजी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।

वहीं एक व्यक्ति बनाई गई सड़क में हाथों से बजरी उखाड़ता दिख रहा है। कुछ लोग उखड़ी बजरी को झाड़ू से इकट्ठा करते भी दिख रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में जब विभागीय अभियंताओं से जानकारी की गई तो वे मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधकारियों को भेजने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता एसपी गौतम ने बताया कि कुछ ग्रामीण घरों तक सड़क बनाने को कह रहे थे, जब मना किया गया तो हाथ से सड़क को उखाड़ने का प्रयास करने लगे। जेई जमुना प्रसाद ने जांच की है। रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, जिंदा जले 600 चूजे...लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार