उमेश पाल की पहली बरसी पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों ने सीएम योगी का जताया आभार
प्रयागराज। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट को आज 24 फरवरी (शनिवार) एक साल पूरा हो गया है। पहली बरसी उमेश पाल के परिवार वालों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। सुबह घर पर पूजा और हवन के बाद श्रद्धांजलि सभा में लोगों की बड़ी तादाद उमड़ी।
उमेश के सपनों को जरूर पूरा करूंगी- जया पाल
अगर सरकार ने सहारा दिया तो उमेश के सपनों को जरूर पूरा करूंगी। स्वर्गीय उमेश पाल की पहली बरसी पर सुलेम सराय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्नी जया पाल ने खुले मंच से यह बात कही। 24 फरवरी 2023 को बहुत चर्चित उमेशपाल हत्याकांड और दो सरकारी गनर की हत्या के एक साल पूरे होने पर पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई।
शनिवार को पहली बरसी पर आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा में तमाम भाजपा नेता और समाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी।
बता दें कि शनिवार 24 फरवरी को स्वर्गीय उमेश पाल की पहली बरसी पर उनकी पत्नी जया पाल और मां शांति पाल ने एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। सुबह घर पर पूजा और हवन के बाद घरवालों ने उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर राघवेंद्र और संदीप निषाद को श्रद्धांजलि दी।
श्रृद्धांजलि के वक्त पत्नी जया पाल और मां शांति पाल की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। परिजनों ने कहा कि उमेश पाल की कमी हमेशा खलेगी। परिजनों ने शूटआउट में शामिल ज्यादातर आरोपियों को मिट्टी में मिलाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। जया पाल ने कहा कि संकट के समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभिभावक की तरह अपना फर्ज निभाया है।
