युवाओं के हित में सीएम योगी का बड़ा फैसला, सिपाही भर्ती परीक्षा की रद्द, जानिए अब कब होंगे EXAM और क्या बोले मुख्यमंत्री?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी, कहा- दोषियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई

लखनऊ। युवाओं के हित में सीएम योगी ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को योगी सरकार ने रद्द कर दिया है। अब ये परीक्षा छह महीने के बाद होगी। सीएम योगी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। सीएम ने साफ कर दिया है कि पेपर लीक मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पूरे मामले की जानकारी सीएम योगी ने अपने आफिशियल ट्टिटर हैंडल से दी है। 

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। 

आपको बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद से ही हंगामा मचा हुआ था। अभ्यर्थी लगातार फिर से परीक्षा कराने का मांग कर रहे थे वहीं विपक्ष भी इस मामले पर सरकार को लगातार घेर रहा था। गौरतलब है कि इस मामले में यूपी एसटीएप ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं कई साल्वर अब भी एसटीएफ की रडार पर हैं। विदित हो कि यह परीक्षा 17 से 18 फरवरी के बीच कराई गई थी, इस परीक्षा करीब 60 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।

Untitled-2 copy 

खबर जल्द अपडेट होगी...

यह भी पढे़ं: Kanpur: माननीय...यहां लगभग पूरा शहर ही गड्ढें में है...CM Yogi के बाद अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- गड्ढामुक्त कराएं सड़कें, देखिए- PHOTOS

संबंधित समाचार