Kanpur: माननीय...यहां लगभग पूरा शहर ही गड्ढें में है...CM Yogi के बाद अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- गड्ढामुक्त कराएं सड़कें, देखिए- PHOTOS

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर की सड़कों के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सड़कों का मुद्दा उठाया

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। साथ ही खुले नालों को भी बंद कराया जाए। इन समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रमुख सचिव नगर विकास को दिया है। राज्यपाल ने यह कदम सेंट्रल बार एसोसिएशन कानपुर के महामंत्री प्रवीण फाइटर की शिकायत पर उठाया है।

Kanpur Road 

लाल इमली से मर्चेंट चैंबर चौराहा, स्टॉक एक्सचेंज चौराहा से केस्को मुख्यालय मार्ग, जीटी रोड, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से बड़ा चौराहा आने वाले मार्ग के साथ ही ग्वालटोली मार्ग समेत शहर की तमाम सड़कें ऐसी हैं जिन पर गड्ढे हैं। आए दिन हादसों में मौतें भी होती हैं। इसी तरह खुले नाले में आए दिन लोग गिरते हैं। 

Kanpur Road 1

इन हादसों को रोकने के लिए आए दिन मांग होती है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रवीण फाइटर ने राज्यपाल को पत्र लिखा था। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने इसी पत्र का संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखा है और उचित कार्यवाही करने के लिए कहा है।

Kanpur Road 2

ये भी पढ़ें- VIDEO: नौकरी करनी है तो रुपये देने होंगे, सिस्टम है, ऊपर भी भेजना पड़ता है...जूते से मारने के बाद अब रिश्वत लेते Auraiya के CMO आए चर्चा में

संबंधित समाचार