सीएम योगी की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी, कई पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। एयरपोर्ट से वापस आ रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की एक गाड़ी अर्जुनगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कई पुलिस कर्मचारियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पाकर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ कमिश्नर और लखनऊ डीएम सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। अधिकारियों के अनुसार घायल पुलिस कर्मचारियों को अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट एयरपोर्ट की तरफ से आ रही थी। इस दौरान अर्जुनगंज के पास फ्लीट के सामने एक जानवर आ गया। जिसको बचाने के लिए फ्लीट की गाड़ी अनबैलेंस होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई। जिससे सड़क हादसा हो गया। वहीं एक गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मचारी कोगंभीर हालत में केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
Breaking News:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 24, 2024
सीएम की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल pic.twitter.com/P0IXAupQsT
इस हादसे में मुख्यमंत्री की फील्ड में शामिल गाड़ी के पुलिस कर्मचारी व अन्य गाड़ी में मौजूद लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुल 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें 5 सिविल और 5 पुलिस के जवान हैं। सभी को सिविल अस्पताल से केजीएमसी और लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं।
क्या बोले ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल
लखनऊ के ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, "यह करीब की घटना है... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती है जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं... स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है..."।
अब तक इनके घायल होने की सूचना
चालक सिपाही राम सिंह, हेड कांस्टेबल अवध नारायण, सिपाही मोहम्मद सलीम, विजय प्रताप, शिवम यादव, विजय कुशवाहा इंस्पेक्टर कैंट का हमराही, सुशीला अर्जुनगंज, प्रिया, अस्फाश सिद्दीकी, हसनैन, खालिद आजम, कार्तिक त्रिपाठी,
शहनाज, मुस्तकीम. एक अज्ञात महिला।
यह भी पढ़ें:-सीएम फ्लीट हादसा: अखिलेश यादव ने जताया दुख, कसा तंज- आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी
