सीएम फ्लीट हादसा: अखिलेश यादव ने जताया दुख, कसा तंज- आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट से वापस आ रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की एक गाड़ी अर्जुनगंज इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 5 पुलिसकर्मियों समेत  11 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया है। साथ ही तंज भी कसा है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे पशुओं की वजह से कई हादसे आये दिन होते रहते हैं। इस पर अखिलेश यादव कई बार सवाल भी उठा चुके हैं।  वहीं जब शनिवार शाम सीएम का कफीला हादसे का शिकार हो गया, तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी। पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।

आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था। जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महँगा पड़ सकता है। भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें;-सीएम योगी की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी, कई पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

 

संबंधित समाचार