शाहजहांपुर: तलाशती रह गई पुलिस...पूर्व समाज कल्याण अधिकारी ने किया सरेंडर, ढाई करोड़ के घोटाले में था फरार
DEMO IMAGE
शाहजहांपुर, अमृत विचार: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की गिरफ्तारी में पुलिस फेल रही है। लंबे समय से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। आखिरकार शनिवार को उन्होंने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया।
वृद्धावस्था पेंशन घोटाला लगभग ढाई करोड़ रुपये का है। 2390 बुजुर्गों की पेंशन का पैसा जालसाजों ने अपने चहेतों के खाते में भेजकर हड़प लिया। मामले का खुलासा 5 अप्रैल 2023 को उस वक्त हुआ था जब शासन ने तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया था।
इसके बाद 20 सितंबर को जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने घोटाले की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई। जिसमें कहा गया था कि पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ही शामिल नहीं थे बल्कि आठ अन्य लोग भी थे। जिनमें सीतापुर का निवासी विशाल सक्सेना व सूरज, शाहजहांपुर का निवासी साकिब, सीतापुर का निवासी खुशाल, कांट शाहजहांपुर निवासी प्रियांशु शर्मा, खपरीपुर सदर बाजार शाहजहांपुर का निवासी राम औतार, निकरा शाहजहांपुर निवासी सतीश कश्यप, पलहौरा कांट निवासी पप्पू भी शामिल हैं।
पूर्व समाज कल्याण अधिकारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वह काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी--- रविंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सदर कोतवाली।
यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 12 लोग चोटिल
