Video: अर्जुनगंज हादसे में घायलों का हाल जानने ट्राॅमा सेंटर पहुंचे CM योगी, डेमो वाहन की दो कारों से हुई थी टक्कर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अर्जुनगंज बाजार के पास शनिवार शाम को कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो वाहन अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। घायलों को केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ट्राॅमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायलों को देखा और उनसे बात की। इस दौरान उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने सभी घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। 

वही शनिवार को हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। यह जिला प्रशासन की गाड़ी है जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है। दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें -Video: वाराणसी में मारकंडेय महादेव धाम के पास लगी आग, कई दुकानें जलकर राख

 

संबंधित समाचार