अर्जुनगंज हादसे के घायलों में 2 की मौत,दो कारों से टकराया था डेमो वाहन
लखनऊ, अमृत विचार। अर्जुनगंज बाजार के पास शनिवार शाम को कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो वाहन अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए थे। घायलों को केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां दो घायलों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय प्रिया और 32 वर्षीय नीलम की मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के चलते हुई है।
बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहाँ उन्होंने घायलों से उनका हालचाल जाना। वही शनिवार को हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। यह जिला प्रशासन की गाड़ी है जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है। दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें - Video: अर्जुनगंज हादसे में घायलों का हाल जानने ट्राॅमा सेंटर पहुंचे CM योगी, डेमो वाहन की दो कारों से हुई थी टक्कर
