UP: CM को लिखा पत्र...न्याय नहीं मिलने पर जनेऊ व शिखा काटने की धमकी, शिक्षिका द्वारा छात्र से धर्मांतरण के आरोप का मामला
कानपुर में कैंट में शिक्षिका द्वारा छात्र से यौन शोषण व धर्मांतरण के आरोप का मामला
कानपुर, अमृत विचार। कैंट में छात्र पर यौन शोषण और धर्मांतरण के मामले में पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर पीड़ित पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की। पीड़ित ने आरोपियों समेत उनका सहयोग करते वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जनेऊ व शिखा काटने की धमकी दी है।
उन्नाव निवासी युवक ने बताया कि उनका बेटा कैंट स्थित एक विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र है। विद्यालय की शिक्षिका बेटे पर जबरन यौन संबंध बनाने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाती थी। शिक्षिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर बेटे की शिखा भी कटवा दी थी।
जिसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाध्यापिका करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर शिक्षिका समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी शिक्षिका ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया।
आरोप है कि इस दौरान तत्कालीन पुलिसकर्मियों ने उनके परिवार के साथ अभद्रता की। पीड़ित परिवार न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की भी मांग कर चुका है।
शनिवार को पीड़ित परिवार ने 26 फरवरी को शहर आ रहे सीएम योगी से मिलने की मांग की है। साथ ही धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिली तो वह अपना जनेऊ और शिखा काट लेंगे।
ये भी पढ़ें- Unnao में कल होगा 14 स्टेशन व आरओबी का शिलान्यास, PM Modi के वर्चुअल को लेकर तैयारियां तेज
