अयोध्या: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई एक्सयूवी, सास-बहू की मौत, दो गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दिल्ली से वाराणसी जा रहा था परिवार, दो मेडिकल कॉलेज में भर्ती

अयोध्या, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन 89 पर रविवार को एक एक्सयूवी टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में सास-बहू की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल परिवार के दो सदस्यों को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बच्ची सकुशल बच गई।
 
कुमारगंज(अयोध्या )और बल्दीराय (सुल्तानपुर) के प्रतिनिधि के अनुसार वसुंधरा एन्क्लेव दिल्ली निवासी नरेंद्र अरोड़ा परिवार के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते महिंद्रा एक्सयूवी 700 पंजीकरण नंबर सीएच 1 सीएल 1830 से काशी विश्वनाथ दर्शन तथा एक शादी समारोह में शामिल होने रविवार को वाराणसी जा रहे थे। वाहन को उनका बेटा मुकुल अरोड़ा चला रहा था। 

6

माइल स्टोन 89 के पास दोपहर लगभग तीन बजे एक्सयूवी का अचानक टायर फटने के चलते एसयूवी अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर आगे जा रहे  ट्रक से टकरा गई। जिससे एक्सयूवी क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन में सवार परिवार के लोग घायल हो गए। 

मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी प्रेमपाल सिंह ने यूपीडा की एंबुलेंस से घायलों को कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित 100 बेड के अस्पताल भेजवाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनमोल पाठक व सहायक विकास यादव ने शारदा अरोड़ा (60) पत्नी नरेंद्र अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया। 

गंभीर रूप से घायल भावना अरोड़ा(34) पुत्री नरेंद्र अरोड़ा, नूपुर अरोड़ा (30) पत्नी मुकुल अरोड़ा और नरेंद्र अरोड़ा (63)को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतक शारदा के शव को वल्दीराय थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया है। डॉ. अनमोल पाठक का कहना है कि मुकुल अरोड़ा(32) पुत्र नरेंद्र को मामूली चोट आई थी। उसकी 6 वर्षीय पुत्री अमायरा अरोड़ा हादसे में सकुशल बच गई। 

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा प्रभारी डॉ. विनोद आर्य ने बताया कि घायलों को यहां लाये जाने के बाद परीक्षण के बाद नुपुर पत्नी मुकुल को मृत घोषित कर दिया गया। भावना अरोड़ा व नरेंद्र अरोड़ा को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। 

वहीं मुकुल का प्राथमिक उपचार किया गया है। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया गया है। पुलिस के  अनुसार दुर्घटना की जानकारी परिवार के शुभचिंतकों को भेजवाई गई है। हादसे में सास शारदा और बहू नुपुर की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:-एडीजी जोन ने डीआईजी और एसपी के साथ की बैठक, कहा- अपराध नियंत्रण में सक्षम है बहराइच पुलिस, थानाध्यक्षों को दिए सुरक्षा के टिप्स

संबंधित समाचार