एडीजी जोन ने डीआईजी और एसपी के साथ की बैठक, कहा- अपराध नियंत्रण में सक्षम है बहराइच पुलिस, थानाध्यक्षों को दिए सुरक्षा के टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में रविवार को एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप पहुंचे। उन्होंने आपरेशन कवच और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। अपराध पर अंकुश के लिए थानाध्यक्षों के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। पहली बार जिले के दौरे पर आए एडीजी जोन को पुलिस टीम ने सलामी दी। 

इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश के लिए बहराइच पुलिस तत्पर है। आगे भी अपराध पर अंकुश लगाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की गई है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

6

एडीजी ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर को देखकर ऑपरेशन कवच पर जोर दिया जा रहा है। अपराधियों पर जिला बाजार की कार्रवाई की जा रही है जीरो टॉलरेंस के आधार पर सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। इसके बाद एडीजी ने जिले के थानों में तैनात थानाध्यक्षों को सुरक्षा को लेकर टिप्स दिए।

एडीजी की मीटिंग पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, एएसपी ग्रामीण, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कैसरगंज, रूपेंद्र गौड़, नानपारा राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा, दद्दन सिंह, अमितेंद् सिंह, कमल शंकर चतुर्वेदी, रानीपुर आरती वर्मा, सौरभ सिंह, ब्रिजा प्रसाद समेत सभी 23 थानों के थानाध्यक्ष और सीओ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशन ‘अमृत भारत’ के तहत होंगे विकसित, पीएम मोदी करेंगे 11 पुल का शिलान्यास और 54 पुल का लोकार्पण

संबंधित समाचार