बहराइच: मकान से नकदी और जेवरात हुई चोरी, पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के चंदेला कला गांव निवासी एक ग्रामीण परिवार समेत विद्यालय के एक हिस्से में रहता है। रविवार रात को उसके मकान में चोरी हो गई। पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत चंदेला कला गांव में कामेश्वरनाथ सर्वोदय ज्ञान मंदिर का संचालन होता है। इस विद्यालय के एक कमरे में संजय शर्मा पुत्र कामेश्वर नाथ शर्मा परिवार समेत रहते हैं। कोतवाली में तहरीर देकर संजय का कहना है कि देर रात को अनिल कुमार और सकटू द्वारा उसके मकान में लगे दरवाजा को तोड़ दिया गया।

इसके बाद अलमारी में रखा 25 हजार रुपए नकदी, चांदी का पायल, एक तोला वजन का सोने माला, एक झुमकी चोरी की। संजय ने बताया कि अनिल ने दो दिन पूर्व स्कूल के बच्चे से सामान रखने का स्थान भी पूछा था। तहरीर पर पुलिस ने जांच की। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बारात से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, कैंट थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज