बरेली: आकांक्षा की हत्या मामले में परिजनों ने SSP कार्यालय में दिया धरना, गिरफ्तारी की मांग

बरेली: आकांक्षा की हत्या मामले में परिजनों ने SSP कार्यालय में दिया धरना, गिरफ्तारी की मांग

बरेली ,अमृत विचार। कुछ समय पहले एक महिला को उसकी ससुराल वालों ने दहेज की खातिर जलाकर मार दिया था। इस मामले में उसके पति समेत सांस, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक पुलिस ने ननद गीता को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर आज परिवार के लोगों ने रैली निकाल कर एसएसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग की। 

बतातें चलें, थाना इज्जनगर के रजत विहार कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार की बेटी आकांक्षा का विवाह बारादरी के दुर्गा नगर निवासी सेल टैक्स के बाबू से हुआ था। उनकी बेटी आकांक्षा आठ माह की गर्भवती थी।

आरोप है कि ससुराल वालों ने 25 दिसंबर को सास शांति देवी, ननद गीता देवी और पति अशोक कुमार ने जलाकर मार डाला था। इस मामले में आज तक मुख्य आरोपी ननद गीता की गिरफ्तारी नहीं की गई। मामले में आज पीड़िता के परिजनों ने रैली निकाल कर एसएसपी ऑफिस में धरना-प्रदर्शन कर गीता की गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: शब-ए-बारात पर गुनाहों से तौबा कर मांगी माफी, दरगाहों और कब्रिस्तानों में रात को दिखाई दी रौनक