Kanpur News: करौली शंकर महादेव धाम से निकली रोग मुक्त शोक मुक्त भारत पदयात्रा...जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत
कानपुर में करौली शंकर आश्रम से सोमवार को पदयात्रा निकली
कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव धाम से सोमवार को रोग मुक्त शोक मुक्त भारत बनाने के लिए पदयात्रा निकाली गई। जो विभिन्न जगहों से होते हुए सरसैया घाट पहुंचेगी। यात्रा में शामिल लोग हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय और हरि हर का उद्घोष लगाते रहे। वहीं, पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। 
मंगलवार को सरसैया घाट से दंडवत यात्रा निकलेगी। सुबह सबसे पहले करौली शंकर महादेव भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। मां गंगा का पूजन करेंगे। इसके बाद यात्रा शुरू होगी जो चार दिनों में करौली शंकर आश्रम पहुंचेगी।
करौली शंकर महादेव का कहना है कि भारत की उन्नति कभी होगी जब यहां का प्रत्येक नागरिक निरोगी होगा शौक से मुक्त होगा रोग से मुक्त होगा रोग मुक्त शोक मुक्त हर कोई हो इसके लिए जरूरी है कि वह शाकाहारी आहार ग्रहण करें और अपने विचारों को भी उत्तम बनाए।
ये भी पढ़ें- Karauli Sarkar: माघी पूर्णिमा पर करौली शंकर महादेव बोले- श्रीकृष्ण हम सबके रोल मॉडल हैं
