Farrukhabad Suicide: प्रेम विवाह न होने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...घरवालों के राजी न होने पर उठाया कदम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में प्रेम विवाह न होने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रेम विवाह न होने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मऊदरवाजा थाने के गांव रामनगर रमन्ना गुलजार बाग निवासी अनुज कुमार शाक्य (20) दिल्ली में नौकरी करता था। वह परिजनों के बुलावे पर 16 फरवरी को घर आया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मकान की छत पर बनी एक दीवार में लगी लोहे की कील पर मफलर के सहारे फंदे पर लटका मिला। 

परिजनों ने उसे जीवित होने की आस में नीचे उतार लिया, मगर तब तक सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंचे दरोगा दीपक राजपूत ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

दरोगा ने बताया कि परिजनों ने रिश्ते के लिए उसे घर बुलाया था। जबकि अनुज अपनी पसंद की शादी करना चाहता था। परिवार के लोग इस पर राजी नहीं थे। इसी से दुखी होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। घर में बड़ा भाई आकाश शाक्य, मां सिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो शादीशुदा बहनें भी हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: रिश्वत लेने में पकड़ा गया था लेखपाल...अधिकारियों ने किया निलंबित, इनको मिला चार्ज

संबंधित समाचार